शादी के बाद अगर रहना है सुखी तो जरूर करें यह काम - Hindi Breaking Newz T20 For

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Wednesday, June 13, 2018

demo-image

शादी के बाद अगर रहना है सुखी तो जरूर करें यह काम

Responsive Ads Here
shaadi_2943676-m

भोपाल। अगर आप शादी करने वाले है या आपकी अभी अभी शादी हुई है तो यह आपके लिए बहुत ही ध्यान देने वाली बात है। क्योंकि शादी के पहले तो सब कुछ ठीक रहता है और शादी के कुछ समय बाद तक भी सब ठीक चलता है। पर, कुछ समय बाद दम्पत्ति कई समस्याओं से घिर जाता है। शादी के बाद रिश्ते, परिवार और सबसे महत्वपूर्ण फाइनेंशियल प्लानिंग। कई बार फायनेंशियल प्लानिंग के प्रति जागरूकता नहीं होने से शादी शुदा जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है।

जिससे हमारी आदतों में कई सारे बदलाव आ जाते है। हम पैसों को सोच सोच कर खर्च करने लगते है। इसलिए जरूरी है कि हम शादी के बाद खर्च, बचत और निवेश संबंधी तरीकों में बदलाव करें। जिससे शादी के बाद पैसों से संबंधित दिक्कत न हो। इसलिए हम आपको बता रहे है फाइनेंशियल प्लानिंग से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स जो आपकी शादी शुदा जिंदगी को आसान बना सकते हैैं।

जितनी चादर, उतने पैर पसारे
बड़े बुजुर्गो ने कहा कि जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारे। आपकी कमाई जितनी है, खर्चे भी उसी हिसाब से निर्धारित होने चाहिए। आप अपनी कमाई के हिसाब से बचत करें और खुलकर खर्चा करें। साथ ही खर्चे से संबंधित लक्ष्य निर्धारित करें। जिससे आपको अपने लक्ष्य हासिल करने में आसानी होगी। अगर आप जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च करेंगे तो आपको जिंदगी जीने में तकलीफ होगी।

आपातकालीन बजट तैयार रखें
शादी के बाद नई जगह, नए लोगों के बीच रहना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि हवा पानी मे भी बदलाव होता है। जिससे बीमारी या अवांछित घटनाओं के होने का पहले से अधिक असर पड़ता है। जिससे निपटने के लिए जरूरी है कि पति पत्नी निवेश और बचत के प्रति अपनी जागरूकता बढ़ाएं। साथ ही छोटी छोटी परेशानियों से निपटने के लिए भी बजट तैयार रखें।

खर्च बांट लें
अगर आप दोनों वर्किग हैं। तो अपने अकाउंट्स को बांट लें। खर्च किसी भी एक अकाउंट से करने के बदले, खर्च को बांट लें। जिससे आपको होम लोन, ईएमआई आदि टैक्स संबंधी लाभ मिल सकते है।

क्रेडिट स्कोर अच्छा हो
आप जिस भी इंसान से शादी करने वाली है या कर चुकी है तो अपने पार्टनर का फाइनेंशिल रिकॉर्ड जरूर जानें। जिससे आपको भविष्य में कोई भी चीज खरीदनी हो तो आसानी से खरीद सके। कयोंकि क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर आपको लोन आसानी से मिल जाएंगा। किसी भी चीज को खरीदने के लिए क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है। आप दोनों आपस में अपना क्रेडिट स्कोर देखकर ही कोई डिसीजन लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2t4pr8b

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages