![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/26/06_1_3159633-m.jpg)
सवाईमाधोपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के श्रमिक संगठनों व संयुक्त मोर्चे की ओर से 13 सूत्री मांगों के लिए बुधवार को कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इससे दिनभर रोडवेज के पहिए थमे रहे। सुबह से ही रोडवेज का संचालन नहीं हो सका। कर्मचारियों ने सुबह रोडवेज डिपो परिसर व कार्यशाला के मुख्य दरवाजे पर प्रदर्शन कर नारे लगाए। बाद में उन्होंने डिपो प्रबंधक जोगेन्द्र सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि फिलहाल वे दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे। इस बीच उनकी मांगें नहीं मानी तो प्रदेश के आह्वान पर आगे हड़ताल पर रह सकते हैं। उधर, रोडवेज बसे नहीं होने से बस स्टैण्डों पर यात्रियों की भीड़ रही। इससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा।
4 लाख का राजस्व नुकसान
डिपो प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में डिपो में 38 बसे संचालित हैं। ऐसे में प्रतिदिन डिपो को विभिन्न मार्गों पर संचालित रोडवेज संचालन से 4 लाख का राजस्व प्राप्त होता है। बसों के पहिए थमने से पहले दिन डिपो को 4 लाख का राजस्व नुकसान हुआ है। डग्गेमार वाहनों में यात्रा की मजबूरी : रोडवेज की हड़ताल के चलते यात्रियों ने दौसा, लालसोट, चौथकाबरवाड़ा, टोंक, श्योपुर आदि मार्गों पर यात्री दबाव अधिक होने से निजी बसों में पैर रखने को ठौर नहीं था। ऐसे में यात्रियों ने डग्गेमार वाहनों में यात्रा की। इस दौरान वाहन चालकों ने मन माना किराया वसूल किया।
पेंशन का झांसा देकर वृद्धा से ठगी
सवाईमाधोपुर. शहर स्थित न्यू मार्केट में घर के बाहर बैठी एक 62 वर्षीय वृद्धा से ठगी का मामला सामने आया है। इस पर पीडि़ता ने शहर पुलिस चौकी में अज्ञात के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट सौंपी है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे शहर न्यू मार्केट निवासी गणेशी नामा (62)पत्नी मेघराज नामा घर के बाहर बैठी हुई थी। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया। उसने कहा कि वह वृद्धावस्था पेंशन का काम करता है। ऐसे में उसके नीमचौकी व मिर्जामोहल्ला में कार्यालय है। उसने महिला की पेंशन शुरू कराने व बेटे को नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
बाद में वह महिला को फोटो खिंचवाने के लिए पटवा मोहल्ले में ले गया। जहां उसने फोटो खिचवाने के दौरान महिला से गले से मंगलसूत्र व कान के सोने के टॉप्स खोलने को कहा। इस पर महिला ने आभूषण खोलकर उसे दे दिए। इस दौरान आरोपी महिला से पेंशन के कागज व फॉर्म लाने की बात कहकर महिला को वहीं बैठी छोड़कर भाग छूटा। काफ ी देर तक आरोपी के नहीं आने पर उसने परिजनों, मोहल्लेवासी व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शहर में हुलिए के आधार पर उसे तलाश भी किया, लेकिन नहीं मिला।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NOLA3f
No comments:
Post a Comment