25 मीटर सुरंग खुदाई नहीं होने से फिर बह जाएगा सात माह का पानी - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 19, 2018

25 मीटर सुरंग खुदाई नहीं होने से फिर बह जाएगा सात माह का पानी

भोपाल। सीप और इससे लगी दो अन्य नदियों से मिलने वाले सात माह के अतिरिक्त पानी के लिए शहरवासियों को फिर पूरे साल इंतजार करना होगा। कोलार-सीप लिंक प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही सुरंग में 25 मीटर की खुदाई बाकी रही और बारिश शुरू हो गई। इस प्रोजेक्ट से कोलार डैम में 35 एमसीएम पानी पहुंचने का दावा है। डैम से भोपाल को प्रतिमाह पांच एमसीएम पानी दिया जाता है, ऐसे में ये पानी भोपाल के लिए सात माह का अतिरिक्त पानी होगा।

 

बारिश के बाद ही शुरू हो काम
प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियरों का कहना है कि इसमें दो माह का समय लगेगा और काम बारिश बाद ही शुरू होगा। ऐसे में अब अगली बारिश में ही अतिरिक्त पानी कोलार नदी से कोलार डैम में पहुंचने की उम्मीद है। गौरतलब है कि भोपाल को जलापूर्ति करने वाले कोलार डैम को उसके पूर्ण जलभराव स्तर पर पहुंचाने के लिए अतिरिक्त 35 एमसीएम पानी की व्यवस्था की जा रही है।

दूसरी कंपनियों से पूरा कराया जा रहा काम
115 करोड़ रुपए में इस प्रोजेक्ट को 2014 में शुरू किया था। काम 2016 तक पूरा करना था, लेकिन निर्माण एजेंसी कोस्टल बैंक करप्ट हो गई। करीब छह किमी लंबी सुरंग में एक हिस्सा इतना कच्चा आया कि बार-बार कोलेप्स होने लगा। निर्माण एजेंसी को नुकसान होने लगा तो उसने काम धीमा कर दिया। कर्ज बढऩेे से खुद काम से हाथ खींचते हुए दूसरी कंपनी को सौंप दिया। अब वे काम पूरा कर रहे हैं। ऐसे में दो साल देरी हो गई। 

बारिश में धमाके करना और मलबा निकालना बेहद कठिन
प्रोजेक्ट इंजीनियर बृजेंद्र साहू का कहना है कि काफी कम काम बचा है, लेकिन अब बारिश में धमाके करना और मलबा निकालना बेहद कठिन है। ऐसे में बारिश के बाद ही काम पूरा होगा। उन्होंने दावा किया कि अगले साल तो निश्चित तौर पर पानी पहुंच जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JzQlen

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages