श्योपुर।. पानी निकासी समस्या से जूझते रहे बायपास रोड क्षेत्र के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। नगर पालिका बायपास रोड को स्वीकृति देने के बाद अब सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराने जा रही है। करीब 30 लाख रुपए की लागत से इस नाले का निर्माण होगा।
विशेष बात यह है कि गत वर्ष नाला निर्माण की राशि का दूसरे कार्यों में इस्तेमाल कर चुकी नगर पालिका श्योपुर अब नाले का निर्माण अपने मद से कराएगी। जिसके लिए स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है, बताया गया है कि शीघ्र ही अन्य तकनीकी प्राथमिकताएं पूरी करते हुए नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
यहां बता दें कि बायपास रोड पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से आसपास की कॉलोनियों में पानी इकट्ठा होता है, जिससे लोगों का जीना मुहाल है। इस समस्या से निजात दिलाने की मांग लंबे समय से नागरिक उठाते रहे हैं, मगर स्वीकृति बाद भी नाले का निर्माण नहीं हो सका है। कारण नाला निर्माण को रोड क्षेत्र का अतिक्रमण न हटना है, इसके बाद नपा अफसरों ने इस राशि को सीसी आदि में व्यय कर दिया था, यही वजह है कि नाला निर्माण लटक गया था।
वहीं दूसरी ओर कीचड़ से लोग परेशान
तहसील क्षेत्र विजयपुर के ग्राम इकलौद के कई रास्तों पर कीचड़ की समस्या गंभीर हो गई है। मुख्य बाजार वाली गली में तो कीचड़ इतना अधिक है कि लोगों का पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वैसे तो गांव के कई रास्तों की कीचड़ की समस्या है। लेकिन मुख्य बाजार गली में कीचड़ की समस्या कुछ ज्यादा ही है। यहां कीचड़ के कारण लोगों को पैदल निकलने में भी भारी असुविधा हो रही है। सबसे अधिक स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कीचड़ की समस्या के निदान के लिए जरुरी कदम उठाए जाने की मांग की है।
रेलवे दे चुका है अनुमति
यहां बता दें कि बायपास रोड नाला निर्माण को ट्रैक पार कराना होगा। इसके लिए नपा प्रशासन को रेलवे से अनुमति भी पिछले वर्षों में ही मिल चुकी है। जिसके बाद नपा नाला पार कराते हुए पानी को हाऊसिंग बोर्ड के पास मौजूद नाले में डाल सकेगी।
बायपास रोड के नागरिकों को परेशानी न हो इसके लिए नाले का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा, इसका निर्माण नपा मद से कराना तय किया गया है।
दौलतराम गुप्ता, नपाध्यक्ष, श्योपुर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LrFYPL
No comments:
Post a Comment