![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/22/22shop14_3139597-m.jpg)
श्योपुर. शहर के बड़ौदा रोड स्थित रामद्वारा मैरिज गार्डन से शनिवार दोपहर को तब ज्वैलरी और रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया,जब मैरिज गार्डन में सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे भी काफी दिन से खराब बताए गए है। बैग में पांच लाख रुपए नकदी सहित करीब आठ लाख रुपए का माल था। बैग पार कर ले जाने वाले शख्स का कोई पता नहीं है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी महेन्द्र शर्मा, कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया मैरिज गार्डन पहुंच गए।
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शहर के बड़ौदा रोड स्थित रामद्वारा मैरिज गार्डन में शनिवार को गौरव गुप्ता की शादी का कार्यक्रम था। बताया गया है कि दोपहर करीब दो बजे जब सगाई का कार्यक्रम चल रहा था,तभी कोई शख्स दुल्हन की मां के पास रखे उस बैग को उठा ले गया। जिसमें ज्वैलरी और नकदी रखी थी। दूल्हे के भाई गिरीश गुप्ता के मुताबिक बैग में दुल्हन के लिए बनाई ज्वैलरी करीब तीन लाख रुपए कीमत की तथा पांच लाख रुपए नकदी रखे हुए थे। हालांकि थोड़ी देर बाद ही दूल्हे के परिजनों को बैग पार होने का पता चल गया। मगर तब तक बैग पार करने वाला शख्स बैग को लेकर चंपत हो चुका था।
काफी दिन से खराब पड़े थे कैमरे
बताया गया है कि मैरिज गार्डन में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। मगर वे काफी दिन से खराब पड़े थे। जिसकी जानकारी मैरिज गार्डन का संचालन करने वाले ट्रस्ट के पदाधिकारियों को भी थी। मगर उनके द्वारा कैमरो को दुरुस्त नहीं करवाया गया। दूल्हे के भाई गिरीश गुप्ता ने इस मामले की कोतवाली थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में ट्रस्ट प्रबंधन को भी घटना का दोषी ठहराया है।
इस मामले में कार्रवाई के लिए कोतवाली टीआई को निर्देशित कर दिया गया है।
डॉ शिवदयाल सिंह, एसपी,श्योपुर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2v7ZkOL
No comments:
Post a Comment