खाकी शर्ट पहनकर महिला अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 26, 2018

खाकी शर्ट पहनकर महिला अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

भोपाल. पुलिस आरक्षक परीक्षा 2017 भर्ती में ऊंचाई कम होने के कारण वंचित हुईं महिला अभ्यर्थियों ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान खाकी शर्ट पहनकर करीब बीस महिला अभ्यर्थियों ने कैबिनेट को फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा। अभ्यर्थियों ने बताया कि बीते वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में यह बात कही थी कि कम ऊंचाई के कारण वह किसी भी भांजी को पुलिस सेवा से वंचित नहीं होने देंगे। उसी समय उन्होंने तीन सेंटीमीटर हाइट कम करने की घोषणा भी की थी।

इस दौरान ऑल इंडिया यूथ लीग की सचिव प्रीति शर्मा ने बताया कि यदि उनकी इस मांग को सरकार नहीं मानती है तो 28 जुलाई से अधिकार यात्रा निकाली जाएगा। इस यात्रा में मुख्यमंत्री की जिन जगहों से आशीर्वाद यात्रा निकली थी उन्ही स्थानों से अधिकार यात्रा निकाली जाएगा। यात्रा में प्रत्येक जिले में 50 महिला अभ्यर्थी शामिल होंगी। यदि इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो सभी अभ्यर्थी आमरण अनशन करेंगी। परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी दो दिन रहेंगे

कर्मचारियों ने अवकाश आवेदन पत्र भरे
भोपाल.मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आंदोलन के समर्थन में 27 और 28 जुलाई को प्रदेशभर के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। हड़ताल आंदोलन की तैयारी के सिलसिले में संघ के पदाधिकारियों द्वारा आरटीओ और भोपाल जिले के अन्य विभागों में आवेदन पत्र भरवाए। संभागीय परिवहन समिति के अध्यक्ष श्याम यादव ने बताया कि लगभग 50 फीसदी से अधिक कर्मचारियों ने बुधवार को सामूहिक अवकाश आवेदन पत्र भरे।

मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओपी कटियार और संघ की लिपिक समिति के प्रांतीय संयोजक विजय रघुवंशी ने बताया कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए गठित रमेशचन्द्र शर्मा समिति की 23 अनुसंशाओं को लागू करने के लिये पूर्व में अनेक ज्ञापन एव आंदोलन का अल्?टीमेटम दिया था। उसी तारतम्?य में 27 एवं 28 जुलाई को दो दिवसीय हडताल पर जाने का नोटिस सौंपा गया । संघ के प्रांत अध्यक्ष ओपी कटियार, अशोक चतुर्वेदी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजेश तिवारी, एसएस रजक, उमाशंकर तिवारी, ताहिर अली, एमएल मिश्रा ने आंदोलन को सफ ल बनाने का आह्वान किया है



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LMwEC4

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages