![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/21/20shop2a_3134849-m.jpg)
श्योपुर । बीते दो दिन से जिले पर मानसून मेहरबान बना हुआ है। रुक रुक कर कभी रिमझिम तो कभी झमाझम तौर पर हो रही बारिश ने शहर सहित जिले भर को तरबतर कर दिया। लगातार बारिश से नदी, नालों में उफान आ गया। जिससे जहां श्योपुर का राजस्थान के कोटा से संपर्क कट गया। वहीं बड़ौदा कस्बा भी चारों नालों के उफान पर आने से टापू में बदल गया है और कस्बे की निचली बस्ती के घरों में पानी घुस गया है।
जिसकारण से अधिकांश घरों के लोगों की रात जागते हुए गुजरी। बीती रात को 8 बजे शुरू हुई बरसात 12 बजे जाकर थमी और इसके बाद भी कम ज्यादा करके पूरी रात बरसती रही। इसी का परिणाम रहा कि बड़ौदा कस्बे के नालों में रात के २ बजे करीब उफान आ गया। जो बढ़ता गया और तब जाकर रुका जबकि छोटी टोढी, बढी टोढी के साथ ही चंबल कॉलोनी और बाजार की दुकानों में पानी भर गया। वहीं नालों के उफान से बड़ौदा का संपर्क बाहर शहर से पूरी तरह से कट गया और सुबह 10 बजे तक कटा रहा। इसतरह से लोग आठ घंटे अपने घरों में ही कैद रहने को विवश बने रहे।
लगातार बारिश से शहर का बंजारा डैम ओवरफ्लो चल रहा है तो शहर के आसपास ही सीप नदी सहित मोर डूंगरी की अमराल, गुप्तेश्वर की कदवाल नदियों में भी उफान बना हुआ है। इनके साथ ही पार्वती नदी भी उफान पर आ गई है, जिसकारण से श्योपुर का संपर्क रात करीब २ बजे से कोटा से कटा हुआ है। पुलिया पर सुबह के वक्त आठ फीट से अधिक पानी था, जो शाम के ४ बजे जाकर कम हुआ।
रातभर गुल रही बिजली
भारी बारिश के बाद शहर सहित जिलेभर के कई गांव और कस्बों में रातभर बिजली गुल बनी रही। जिस कारण से लोगों को बारिश के बीच अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ा। शहर की चंबल कॉलोनी सहित फक्कड़ चौराहा, सलापुरा नहरके पास, बायपास रोड़, मुख्य बाजार क्षेत्रआदि में गुल बनी रही। जबकि बडौदा कस्बे में पानी में ट्रांसफार्मर आदि के डूब जाने से रात को गुल हुई बिजली आज दोपहर २ बजे तक बाधित बनी रही।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LqX8wP
No comments:
Post a Comment