भूमिपूजन कर निर्माण कराना भूले, अब घरों में भर रहा पानी - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 19, 2018

भूमिपूजन कर निर्माण कराना भूले, अब घरों में भर रहा पानी

बागसेवनिया। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास अमराई में बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति बनती है। बीयू के नाले का पानी घरों तक पहुंच जाता है। जलभराव के कारण करीब दस हजार की आबादी परेशान है, लेकिन स्वीकृत निर्माण कार्य भूमिपूजन के बाद भी शुरू नहीं किया जा रहा है।

भूमिपूजन के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने को लेकर रहवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद सीमा यादव और ठेकेदार से शिकायत भी की है, लेकिन जिम्मेदारों ने रेत के दाम में बढ़ोत्तरी होने की बात कहकर निर्माण कार्य शुरू कराने से पल्ला झाड़ लिया है।

वार्ड क्रमांक 54 स्थित अमराई में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास बीयू के नाले की निकासी बंद हो गई है। नाले का पानी बस्ती में भरता है। जल निकासी के लिए नाली, सीवेज लाइन और जर्जर सडक़ का निर्माण कराने के लिए नगर निगम 98 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।

निर्माण कार्य के लिए 23 मई 2018 को विकास यात्रा के दौरान पूर्व महापौर कृष्णा गौर, पार्षद सीमा यादव, अर्चना परमार, नारायणी अहिरवार और भाजपा नेता नारायण परमार ने भूमिपूजन किया था। भूमिपूजन के करीब 57 दिन बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से रहवासी नाराज हैं।

रेत के दाम बढऩे का बहाना बना रहे जिम्मेदार
अमराई के रहवासियों ने सीवेज, सडक़ और नाली निर्माण भूमिपूजन के बाद भी शुरू नहीं होने की शिकायत क्षेत्रीय पार्षद सीमा यादव और ठेकेदार से भी की। जिम्मेदार पहले तो दो-चार दिन में निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन देते रहे, लेकिन एक सप्ताह तक काम शुरू नहीं हुआ और रहवासी बार-बार शिकायत करने लगे तो अब रेत के दाम बढऩे की बात कहकर निर्माण कार्य बारिश के बाद शुरू करने की बोल रहे हैं। बारिश का पानी घरों में घुसने और जिम्मेदारों के निर्माण कार्य शुरू नहीं करने को लेकर रहवासी काफी नाराज हैं।

100 से ज्यादा घरों में भरा बारिश का पानी
मंगलवार को हुई जोरदार बारिश से अमराई के 100 से ज्यादा घरों में पानी भर गया। कई घरों में गृहस्थी का सामान खराब हो गया। रहवासियों ने मांग की है कि निगम तत्काल निर्माण कार्य शुरू कर निकासी की व्यवस्था करे।

रहवासी बोले : कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है
भूमिपूजन को दो महीने होने को हैं, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। नाले का पानी घरों में घुस रहा है, कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। कैराजू, अमराई

बारिश का पानी दो-दो फीट तक घरों में भर गया है। हमारा तो गृहस्थी का सामान भी खराब हो गया है। नगर निगम को तत्काल निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए। शारदा देवी, अमराई

निर्माण कार्य बारिश के बाद शुुरू करना था तो भूमिपूजन करने की क्या जरूरत थी। भूमिपूजन करने के बाद आप तो चले गए, रहवासी कैसे परेशान हो रहे हैं यह देखने वाला कोई नहीं है। विनय कुमार, अमराई

नगर निगम, जनप्रतिनिधियों को सिर्फ बातें बनाना आता है। यदि काम नहीं कराना था तो भूमिपूजन क्यों किया? नाले का पानी घरों में घुस रहा है, रहवासी परेशान हो रहे हैं। कमल सिंह, अमराई

 

जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा
वर्क ऑर्डर के दो महीने तक ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है। हम ठेकेदार के संपर्क में हैं, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। जहां तक पानी भरने का सवाल है तो हम लगताार संपर्क में हैं, जल निकासी के इंतजाम किए जा रहे हैं। सीमा यादव, पार्षद



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ls9eBE

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages