डॉक्टर ने पहले की मारपीट फिर घर से निकाला,पत्नी ने बाहर रात गुजार बताई सच्चाई - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, July 24, 2018

डॉक्टर ने पहले की मारपीट फिर घर से निकाला,पत्नी ने बाहर रात गुजार बताई सच्चाई

ग्वालियर। कोतवाली थाने पहुंची डॉक्टर की पत्नी ने पति पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पूरी रात घर के बाहर बितानी पड़ी। थाने में आवेदन भी दे चुकी है लेकिन पुलिस मदद नहीं कर रही है। पुलिस के मुताबिक इंदौर निवासी अनीता कौशल ने अपने पति डॉ आशीष कौशल के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। डॉ आशीष अरगड़े की गली सूर्यमणि अपार्टमेंट में रहते हैं। जेएएच में पदस्थ हैं।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : शहर में झमाझम बारिश,कई वाहन बहे,घरों में भरा पानी,बाढ़ जैसे बने हालात,देखें वीडियो


अनीता का कहना है आशीष छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगते हंै। कई बार उन पर हाथ भी उठाया। वर्ष 2013 में उन्हें घर से निकाल दिया। उन्होंने 3 जून 2013 को इदौर में घरेलू हिंसा की शिकायत की। इस पर आशीष ने उन्हें साथ रखने का वादा किया। जब साथ रहने लगी तो दोबारा उन्हें प्रताडि़त करने लगा फिर बेटी को लेकर अचानक कहीं चले गए। फोन किया तो घंटी बजती रहीं लेकिन उठाया नहीं। पुलिस थाने में आवदेन दिया कोई मदद नहीं मिली।

यह भी पढ़ें : 2019 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कही सबसे बड़ी बात,भाजपा में खलबली

तंग आकर शुक्रवार को वह इंदौर से ग्वालियर पति के घर पहुंची, लेकिन आशीष ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया। उन्हें पूरी रात घर के बाहर गुजारनी पड़ी तब अपना सामान लेकर कोतवाली थाने पहुंची। पुलिस को मामला बताया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अनीता को कहना है वह फिर पति के घर पहुंची लेकिन उन्हें घर के अंदर नहीं आने दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : चार माह के लिए बंद होने जा रहे हैं मांगलिक कार्य,उससे पहले जरूर कर लें यह उपाय,बदल जाएगी आपकी किस्मत

चाय वाले को पीट चुका है डॉक्टर
डॉक्टर आशीष कौशल ने जुलाई महीने में रॉक्सी पुल पर चाय की दुकान लगाने वाले सुनील की मारपीट कर दी थी। इस पर कोतवाली थाने में एफआइआर भी हुई। सुनील का कहना था आशीष पर चाय के करीब 1500 रुपए उधार हो गए थे। पैसे मांगने पर भड़क गए और उसकी जमीन पर पटक पटक कर मारपीट कर दी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2v3Cqbo

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages