
भोपाल। महिलाओं के लिए असुरक्षित हो चुकी मध्यप्रदेश की राजधानी को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है। लगातार रेप की बढ़ती घटनाओं के बीच अब ये काफी हद तक साफतौर पर सामने आना शुरू हो गया है, कि राजधानी के होटल भी अब महिलाओं के रहने के लिए सुरक्षित नहीं रह गए हैं।
पिछले दिनों जहां राजधानी के एक बड़े होटल में एक महिला अधिकारी से रेप का मामला सामने आया था। वहीं एक बार फिर होटल में एक युवती के साथ नाबालिग द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस विभाग से लेकर जीआरपी तक सभी सकते में हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है आरोप...
पीड़ित युवती के अनुसार वह घर वालों से नाराज होकर ग्वालियर से भागकर भोपाल आई थी। जहां होटल में उसके साथ रेप किया गया।
MUST READ: खाकी का खौफ खत्म!, एक्शन में आई पुलिस को मनचलों ने 4 जगह दिखाया ठेंगा
ये है मामला...
वहीं पुलिस के मुताबिक भोपाल आने के दौरान युवती की आरोपी से ट्रेन में मुलाकात हुई थी। इसके बाद रात में भोपाल पहुंचने के बाद दोनों होटल में साथ रुके थे।
वहीं इसके बाद जीआरपी ने दोनों को 20 अगस्त की शाम भोपाल स्टेशन से उस समय पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जब वे ग्वालियर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसके अगले दिन जीआरपी ने दोनों को मंगलवारा पुलिस के सुपुर्द किया। मंगलवारा पुलिस ने युवती की शिकायत पर ज्यादती की एफआईआर दर्ज कर नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवारा पुलिस के मुताबिक ग्वालियर निवासी 19 वर्षीय युवती 12वीं पास है। युवती से ज्यादती करने वाला 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी गोहद, भिंड का रहने वाला है। जीआरपी ने दोनों को 21 अगस्त की शाम मंगलवारा पुलिस को सौंपा था। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता तीन शादियां कर चुके हैं। वे मेरा और भाई-बहन का ध्यान नहीं रखते हैं।
इस नाराजगी के चलते वह 19 अगस्त को ग्वालियर से भोपाल आ रही थी।
वहीं वह जिस ट्रेन में बैठी थी उसी में उसकी मुलाकात एक लड़के से हुई। यह लड़के ने बताया था कि वह 12वीं पास कर चुका है,आौर कॉलेज में प्रवेश लेने भोपाल जा रहा है। दोनों देर रात दो बजे भोपाल स्टेशन पहुंचे। रात में ही दोनों होटल में ठहर गए। वहां लड़के ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।
इस संबंध में मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान का कहना है कि दोनों को जीआरपी ने उनके सुपुर्द किया था। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज कर नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PADixu
No comments:
Post a Comment