
रामगंजमंडी (कोटा)। कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने रामगंजमंडी में आयोजित सभा मे कहा कि भाजपा के साढ़े चार साल के शासन मे केन्द्र सरकार की दो लाख करोड़ की देनदारियां 15 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। 2 करोड़ लोगो को नौकरी देने, गंगा को साफ करने, बुलेट ट्रेन चलाने का दावा करने वाले नेताओं के 90 लाख करोड़ का विदेशों मे जमा कालाधन लाने का दावा जुमला बनकर रह गया है।
करीब पैंतालिस मिनिट के भाषण मे कांग्रेस नेता सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंदाज मे भाईयों बहनों बोलते हुए चुटकी ली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को सत्ता का भोगी बताया तो प्रदेश मे कांग्रेस सरकार आने पर कर्जा माफ बिजली हाफ भाजपा साफ का नारा देने से वह नही चूके। उद्बोधन की शुरुआत किसानों से करते हुए सिद्धू ने कहा कि प्रदेश मे जिस किसान ने 38 लाख मेट्रिक टन जिंस पैदावार की उसकी 4 लाख टन जिंस समर्थन मूल्य पर खरीद हुई 34 लाख टन जिंस दलालों के हाथों मे चली गई। भाजपा पर किसानों की पीठ पर मूंग दलने का आरोप लगाते हुए बोले बुरे दिन जाने वाले है राहुल भैया आने वाले है। चौकीदार चोर है का नारा देकर सिद्धू बोले कुत्ता चौकीदार से मिल गया इसलिए अब दुम हिलाता है,भौंकता नहीं। शायरी अंदाज मे सिद्धू ने यहा नारा देते हुए कहा जैसा भी हो मौसम बदलना चाहिए जो चेहरे बदलते है उनका जनाजा निकलना चाहिए। किसानों को रात दिन बिजली देने का वादा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि स्वदेशी का राग अलापने वाले बुलेट ट्रेन जापान से, सरदार पटेल की प्रतिमा चीन से बनवा रहे है और देश के नौजवानों को पकोड़े बनाने की सीख दे रहे है।
आडानी अम्बानी जैसा कद्रदान कहां मिलेगा
सिद्धू ने कहा कि मोदी व वसुंधरा को आडानी अम्बानी जैसा कद्रदान कहां मिलेगा। अम्बानी को 1250 एकड़ जमीन सीमेंट उद्योग लगाने के लिए 40 करोड़ मे दी गई लेकिन वहा सीमेंट उद्योग नही लगा यह जमीन 480 करोड़ मे बिक गई। उन्होंने इस जमीन की जगह नही बताई। अम्बानी की डूबी कंपनियों को खड़ा करने के लिए भारत के किसानों को डूबोने का आरोप सिद्धूू ने लगाया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FVB6Qv
No comments:
Post a Comment