पानी की कमी से परेशान आवाम,अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 29, 2018

पानी की कमी से परेशान आवाम,अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी

सवाईमाधोपुर. पानी की किल्लत से परेशान शहर की आवाम जलापूर्ति की मांग को लेकर बार-बार सड़कों पर उतर कर जाम लगा रही है। इससे वाहन चालक व राहगीरों को परेशानी हो रही है, लेकिन जलदाय विभाग को लोगों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। सोमवार को पेयजल किल्लत से परेशान भोपाल नगर की महिलाएं शहर के भैरव दरवाजे स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पहुंची और जाम लगा दिया। इससे मार्ग अवरूद्ध हो गया और दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिलाओं की समझाइश की और जाम खुलवाकर यातायात सुचारू किया।


पेयजल को तरसे माली बस्ती के लोग
सवाईमाधोपुर. कोसरा पंचायत के वीरपुर के माली बस्ती में पेयजल के सभी साधन खराब होने से पेयजल किल्लत बनी है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए दूर-दूर लगी बोर पर भटकना पड़ रहा है। लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भेज कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की। पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव कर आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीण रामावतार माली, रमेश, लल्लू, मदन, सीताराम आदि ने बताया कि जलसंकट लम्बे समय से है।


नीर की पीर बनी गंभीर
सवाई माधोपुर. आवासन मण्डल में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। पेयजल को लेकर त्राहि- त्राहि मची हुई है। सोमवार को भी पेयजल किल्लत को लेकर आवासन मण्डल के सेक्टर-2 के लोगों ने जमकर हंगामा किया। यहां महादेव मंदिर के पास स्थित घरों में करीब तीन माह से जलापूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में लोगों को दूरदराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा है। वहीं हैण्डपंप भी खराब हो जाने से हालात और भी विकट हो गए हैं। इससे लोगों में रोष है। लोगों ने समस्या का जल्द ही समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। टैंकरों से भी नहीं हो रही जलापूर्ति संतोष जायसवाल, सुमन जादौन, उर्मिला शर्मा आदि लोगों ने बताया कि कॉलोनी में टैंकरों से भी पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही है। कॉलोनी में कई मोहल्लों में तो टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है, लेकिन कुछ इलाकों में टैंकर नहीं पहुंच रहे।

अधिकारियों का किया घेराव
जाम खुलने के बाद गुस्साई महिलाएं जलदाय विभाग कार्यालय जा पहुंची और जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव कर उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई। बाद में जल्द ही समस्या के समाधान के आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुईं।

अवैध कनेक्शन पर महिलाओं का प्रदर्शन
सवाईमाधोपुर. शहर में वार्ड 32 रैगर मोहल्ले में रामदेवजी मंदिर के पास बने है। यहां करीब दो महीने से पानी की समस्या बनी है। जलदाय विभाग की अनदेखी से यहां लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखे है। इससे अंतिम छोर पर रहवासीय लोगों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। महिलाओं ने किया हंगामा : शहर रैगर मोहल्ले में अवैध कनेक्शन होने पर सोमवार को पार्षद सहित दो दर्जन से अधिक महिला-पुरूषों ने हंगामा किया। वार्ड की रूकमणी देवी, गुड््डी, मूलीदेवी, प्रेम, बादाम, कौशल्या आदि महिलाओं ने बताया कि यहां रामदेवजी मंदिर के पास कुछ लोगों ने बिना अनुमति के पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन ले रखे है।

गुल रही बिजली, खाली रह गए टैंकर

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। इधर, विद्युत आपूर्ति नहीं होने से स्थिति और विकट हो गई है। आदर्श नगर, भोपाल नगर, सूर्य नगर, बगीचा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में नलों से कई माह से जलापूर्ति नहीं हो रही है। वहीं लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग की वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी विद्युत आपूर्तिके अभाव में दम तोड़ती नजर आ रही हैं।तार टूटने से बंद रही बिजली सोमवार सुबह करीब दस बजे चकचैनपुरा में ग्रामीण फीडर के तार टूटकर शहरी लाइन पर गिर गए थे। ऐसे में निगम ने बिजली आपूर्ति बंदकर दी थी। इसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। निगम के कनिष्ठ अभियंता मनीष ने बताया कि तारों की मरम्मत कराकर आपूर्ति सुचारू करा दी गई है।

patrika

2 माह से खाली पड़ी पानी की टंकी
भाड़ौती. ग्राम पंचायत गंभीरा के भारजा नदी गांव में पिछले दो महीने से हनुमान मंदिर के पास स्थित टंकी खाली पड़ी है। इससे मोहल्ले वासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार बोपा व दलित बस्ती में पानी की समस्या बनी हुई है। लोकेश मीणा, कालू गुप्ता, रिंकू वैष्णव, रामप्रसाद मीना आदि थे।

patrika

ट्यूबवैल की मरम्मत कराने की मांग
सवाई माधोपुर. वार्ड 36 के लोगों ने सोमवार को जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता व नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर खराब पड़े ट्यूबवैल की मरम्मत कराने की मांग की। लोगों ने बताया कि वार्ड के खटीक मोहल्ले में नलों में कई माह से पानी नहीं आ रहा है। यहां लगा ट्यूबवैल भी पिछले आठ माह से खराब पड़ा है। ऐसे में लोगों को दूरदराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा है। इससे लोगों में रोष है। इस दौरान बाबूलाल, शंकरलाल व मुस्कान आदि मौजूद थे।

patrika

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GY46lT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages