![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/05/29/sm2905cl021_2870287-m.jpg)
सवाईमाधोपुर . मां का दूध बच्चों के लिए अमृत है। जिला अस्पताल में मातृ एवं शिशु भवन के पास आंचल मदर मिल्क बैंक की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर राज्य सलाहकार देवेन्द्र अग्रवाल , पीएमओ डॉ उमेश शर्मा, डॉ सुनील शर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश्वरी, जिला आईईसी कॉर्डिनेटर प्रियंका दीक्षित व समस्त स्टाफ की उपस्थिति में सोमवार को मदर मिल्क बैंक शुरू किया गया किया।
पहले दिन तीन धात्री माताओं ने अपना दुग्धदान कर मां के दूध से वंचित बच्चों की जान बचाने की शपथ ली। पीएमओ डॉ. शर्मा ने सभी धात्री माताओं का टीका लगाकर स्वागत किया। लाखों रुपए की लागत से बने इस मदर मिल्क बैंक में दूध दान कर के और उसे आधुनिक मशीनों के माध्यम से सुरक्षित रखा जाएगा।
झौपड़ा व दोबड़ा खुर्द ए टीम जीती ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता
भगवतगढ़. दोबड़ा खुर्द में चल रही ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दो लीग मैच तथा दो दूसरे राउंड के मैच खेले गए। लीग मैचों में जस्टाना ने दोबड़ा बी टीम को तथा बसो कलां ने बड़ागांव भडकोली को हराया। दूसरे राउंड के पहले मैच में झौपड़ा ने सिनोली को 80 रन से हराया, जबकि दूसरे मैच में दोबड़ा खुर्द ए टीम ने बनोटा को 37 रन से हराकर जीत दर्ज की। भीमराज मीना को मैन ऑफ दी मैच चुना गया।
मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन
सवाईमाधोपुर. राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के आह्वान पर ग्यारह सूत्री मांगों के पूरा नहीं होने के विरोध में चल रहा पशु चिकित्सा कर्मचारियों का प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने सोमवार को भी काली पट्टी बांधकर कार्य किया। जिलाध्यक्ष नीरज मीना ने बताया कि संघ अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है, जिनमें मेडिकल नर्सेज के समान वेतन भत्ते, वेटनरी काउंसिल बनाने की मांग, प्रशिक्षण तीन साल करने तथा संस्थाओं का कार्यशील समय 6 घंटे करना आदि मांगें शामिल हैं। इस दौरान संरक्षक पंचम भाटी, कुशलपाल सिंह, हनुमान खंडेलवाल, राधारमण उपाध्याय, रणजीत सिंह जादौन, कमलेश मीना,ज्योति सोनी आदि मौजूद थे।
डाककर्मियों की हड़ताल जारी
सवाईमाधोपुर. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ की जिला शाखा के तत्वावधान में चल रही डाक कर्मियों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। डाककर्मी राजेश मीणा ने बताया कि ग्रामीण डाककर्मी कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशोंं को लागू करने, डाक कर्मियों का विभागीयकरण करने, डाकघर में टारगेट प्रणाली को समाप्त करने,डाक कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना के अनुसार पेंशन देने आदि विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इससे डाक कर्मियों में रोष है। दूसरी और ग्रामीण डाक कर्मियों की हड़ताल के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में डाकघर की व्यवस्थाएं ठप रहीं। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बौंली. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के तत्वाधान में उप डाकघर के सभी ग्रामीण डाक सेवक 22 मई से अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। इस दौरान डाकपाल पीपलवाड़ा राजेश कुमार गुप्ता, गिर्राज प्रसाद शर्मा, रामस्वरूप मीणा, कैलाश चंद गुप्ता व संजय बैरवा आदि मौजूद रहे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sgmemj
No comments:
Post a Comment