सवाईमाधोपुर.मुख्यमंत्री की आगामी जून माह के प्रथम सप्ताह में सवाई माधोपुर में प्रस्तावित यात्रा के लिए जिला कलक्टर पीसी पवन ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर में तैयारियों संबंधी बैठक ली। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा जून माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश की मुख्यमंत्री की जिले में यात्रा प्रस्तावित है। उन्होंने सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारी करने पर जोर दिया।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, विद्युत निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद सवाई माधोपुर, नगर परिषद गंगापुर सिटी, यूआईटी, आईयूआईडीपी, जिला उद्योग विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग आदि को अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को योजनावार उपलब्धियों की जानकारी देने के निर्देश दिए।
चौथ का बरवाड़ा . कस्बे में अगले माह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का प्रस्तावित दौरे को लेकर सोमवार को चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर जिला कलेक्टर पी सी पवन, उपजिला कलेक्टर युगांतरा शर्मा, तहसीलदार नाथूलाल मीना, सरपंच शीतल पहाडिय़ा मौजूद रहे। गोठवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री यहा चौथमाता ट्रस्ट धर्मशाला में सात घंटे रुकने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री हर वर्ग के लोगों व कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मिलकर उनकी समस्या सुनेगी।
सवाईमाधोपुर. राउमावि हरसोता में सोमवार को भीषण गर्मी को देखते हुए शाला प्रबंधन समिति की ओर से पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे बांध कर जल की व्यवस्था की गई । एसएमसी सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने परिंडों को नियमित साफ -सफाई के साथ भरने का संकल्प लिया। इस दौरान ओमप्रकाश मीना, प्रहलाद भगत, एसएमसी सदस्य भवरी कोठ्यारी, सीता देवी व रूपा सैन आदि मौजूद थे।
गणेश नगर बी कॉलोनी में सोमवार को विकास समिति अध्यक्ष पंडित लालचंद गौतम के नेतृत्व में लोगों ने परिण्डे बांधे। इस दौरान पक्षियों के लिए 51 परिण्डे बांधने की शपथ ली। इस मौके पर ताराचंद जांगिड़, पवन सैन, रवि सैन, प्रदीप भारद्वाज, विजय नारायण खण्डेलवाल आदि मौजूद थे।
बौंली. अलीपुरा बंधावल की ढाणी में जामा मस्जिद परिसर में परिडें बांधे गए। इस दौरान प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस राजस्थान राधेश्याम मीणा, साजिद खान इस्माइल खान, अब्दुल सत्तार खान, जाकिर खान, सगीर खान मौजूद रहे।
पीपलदा. गोवर्धन नवयुवक मंडल के तत्वावधान में मुख्य बाजार में पक्षियों के लिए सोमवार को परिंडे बांधे गए। मंडल से जुड़े कार्यकर्ता मुकेश पूर्विया ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने परिंडों में नियमित पानी भरने का संकल्प भी लिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sn105q
No comments:
Post a Comment