![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/05/29/bg290502cb01_2870232-m.jpg)
भगवतगढ़ . जटवाड़ा कलां में गोपालजी महाराज के मंदिर में चल रही संगीतमय भागवत कथा में सोमवार को कथावाचक पंडित नवल किशोर शर्मा ने ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, समुद्र मंथन व कृष्ण के जीवन के आदर्श नियम आदि प्रसंगों को संगीतमय कथा के माध्यम से सुनाया। उन्होंने भक्त प्रहलाद के जीवन के चरित्र को सुनाते हुए बताया कि प्रहलाद की भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा एवं भक्ति थी। इसी कारण भक्त प्रहलाद पर उसके पिता द्वारा किए गए अत्याचारों के कोई असर नही हुआ। उन्होंने कथा भगवान श्री कृष्ण के वास्तविक जीवन के आदर्श नियम के बारे में भी बताया। कथा के बीच-बीच में भजनों पर श्राताओं ने जमकर नृत्य किया। कथा सुनने के लिए आस-पास के गांवों लोरवाड़ा, बनोटा, दोबड़ा खुर्द आदि जगह से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे।
दल गोवर्धन रवाना
सवाईमाधोपुर. योग सेवा दल समिति का आठ सदस्यीय दल रविवार शाम को ट्रेन से गोवर्धन के लिए रवाना हुआ। समिति के कोषाध्यक्ष राजेश सैनी ने बताया कि वहां पर रात को परिक्रमा लगाकर व सुबह पूजा-अर्चना कर अच्छी बरसात के लिए कामना करेंगे।
विरोध में रैली आज
सवाईमाधोपुर. वाल्मीकि समाज संघर्ष समिति के तत्वावधान में सफाई कर्मी भर्ती में जारी किए गए नोटिफिकेशन के विरोध में मंगलवार को नगर परिषद से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी। महामंत्री अनिल वर्मा ने बताया कि रैली सुबह दस बजे नगर परिषद से कलक्ट्रेट तक निकाली जाएगी। कलक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कथा आज से
बौंली. श्री 1008 जगत शिरोमणि जी महाराज के मंदिर में संगीतमय कथा का आयोजन मंगलवार से होगा। यह जानकारी मुरारीलाल मंगल ने दी।
तैयारी बैठक आयोजित
चौथकाबरवाड़ा. कस्बे में स्थित चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में गायत्री महायज्ञ की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर समाज सेवी कमलेश पहाडिय़ा ने बताया की बैठक में कार्यकर्ताओं की विभिन्न समिति बना कर महायज्ञ को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2kzDajw
No comments:
Post a Comment