Good News: बच्चों को स्कूल भेजने से पहले पढ़ लीजिए यह खबर, आज से बदल गया समय - Hindi Breaking Newz T20 For

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Monday, January 28, 2019

demo-image

Good News: बच्चों को स्कूल भेजने से पहले पढ़ लीजिए यह खबर, आज से बदल गया समय

Responsive Ads Here
school

कोटा. लगातार गिर रही कड़ाके की सर्दी के चलते जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय फिर से 2 फरवरी तक सुबह 9.30 बजे से कर दिया है। यह आदेश निजी एवं सरकारी सभी विद्यालयों पर लागू रहेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी जिला कलक्टर ने दो बार विद्यालय का समय परिवर्तन किया, लेकिन पिछले दिनों सर्दी का असर कम हो गया था। इस कारण वापस पुराने समय पर ही स्कूल खुल रहे थे। वापस दो-तीन दिन से कड़ाके की सर्दी के चलते फिर से आदेश जारी किया है।

BIG NEWS: टाइगर की धमक से कोटा के 4 गांवों में सन्नाटा, दिन भी रात जैसा खामोश

कोटा में पारा फिर 1.8 डिग्री
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी का असर एक बार फिर बढ़ गया। नए व पुराने कोटा के तापमान में भी अंतर आ गया। पुराने कोटा का पारा एक बार फिर गिरकर 1.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। डडवाड़ा स्थित मौसम कार्यशाला में तापमान नापा गया है। जबकि नए कोटा का तापमान एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग कार्यालय में नापा गया। जहां 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

Good News: IAS-RAS बनना चाहते हैं तो आपके काम की है यह खबर, जरूर पढ़े

पिछले दिनों दिसम्बर में स्टेशन इलाके का तापमान न्यूनतम स्तर पर चला गया था। मौसम वैज्ञानिक एनबी मीना ने बताया कि सर्द हवाओं के कारण एक ही दिन में पांच डिग्री सेल्सियस तापमान की गिरावट दर्ज की गई। हाड़ौती में मौसम साफ है, लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। दिनभर हवाएं शील सी चुभती रही। सर्द हवाओं के कारण मौसम में भी गलन रही। इससे तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है। कोटा में दिनभर सर्द हवाओं के चलने से लोग गर्म कपड़ों में लदे नजर आए। दिन में धूप रही, लेकिन हवाओं के कारण बेअसर साबित हुई। सुबह-रात के समय सर्दी ने लोगों को जकड़ लिया। शाम ढलने के साथ ही लोग जल्द घरों में दुबक गए। अधिकतम तापमान 19.2 व न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

BIG News: कोटा फोरलेन हाइवे पर 524 मकान 10 साल से वीरान, प्राइम लोकेशन फिर भी रहना नहीं चाहते लोग

इधर, झालावाड़ जिले में रविवार को भी दिन के समय शीतलहर चलने से मौसम सर्द बना रहा। हालांकि धूप निकलने के बाद भी सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुराया। अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम 3 डिग्री रहा। बूंदी जिले में सुबह से ही सर्द हवाएं चलती रही। लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। धूप खिली, लेकिन ठण्डी हवाओं के चलते ज्यादा असर नहीं रहा। अधिकतम तापमान 22.5 व न्यूनतम 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। बारां जिले में शीतलहर से सुबह से रात तक सर्दी से लोग ठिठुरते रहे। धूप में तपिश नहीं होने से लोगों को विशेष राहत नहीं मिली। दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा। लगातार शीतलहर से रात्रि के समय किसानों को सिंचाई कार्य करने में भारी असुविधा हो रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sY5MHz

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages