
भोपाल. देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस जल्द ही भोपाल तक चलेगी। सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर तक इसे निजामुद्दीन से भोपाल तक चलाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार गतिमान एक्सप्रेस शताब्दी को रिप्लेस करेगी। उल्लेखनीय है कि निजामुद्दीन से आगरा के बीच शुरू हुई गतिमान एक्सप्रेस को 19 फरवरी से आगरा से बढ़ाकर ग्वालियर तक और 01 अप्रैल से झांसी तक कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 12049/12050 निजामुद्दीन-आगरा गतिमान एक्सप्रेस (शुक्रवार छोड़कर ) 01 अप्रैल से झांसी तक चल रही है। देश की सबसे तेज यह ट्रेन दिल्ली से आगरा के बीच 188 किलोमीटर का सफर 100 मिनट में पूरा कर लेती है। अब इसे भोपाल तक लाने की तैयारी है।
शताब्दी की आती रहती हैं शिकायतें : उल्लेखनीय है कि निजामुद्दीन से हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के कोच काफी पुराने हो चुके हैं। कई कोच में टूटे दरवाजे, टूटी हुई खिड़कियां, शौचालय में लीकेज जैसी शिकायतें लंबे समय से आती रही हैं।
बताया जाता है कि शताब्दी के समय को लेकर भी यात्रियों की शिकायत रहती है। लोगों का कहना है कि इस ट्रेन का इतना समय लेना ठीक नहीं है। अगर गतिमान की सुविधा मिल जाए तो दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
शताब्दी से दो घंटे कम समय में गतिमान पहुंच जाएगी भोपाल : इस ट्रेन को निजामुद्दीन से भोपाल के बीच 06.30 घंटे में लाने का टारगेट रेलवे ने तय किया है। बता दें अभी शताब्दी को निजामुद्दीन से हबीबगंज तक आने में 08.30 घंटे का समय लगता है। एेसे में यह ट्रेन शताब्दी से लगभग 02 घंटे कम समय में भोपाल तक पहुंचेगी।
चूंकि दोनो ही ट्रेनों का समय लगभग एक है। एेसे में यह माना जा रहा है कि शताब्दी को बंद कर इसकी जगह केवल गतिमान एक्सप्रेस को चलाया जाए। अगर दोनों ट्रेनें चलेगी तो हो सकता है कि यात्री पहले गतिमान को ही तवज्जो दे। ऐसे में जब गतिमान में टिकट नहीं मिलेगी तभी यात्री शताब्दी की ओर देखेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IPhGO3
No comments:
Post a Comment