छह माह में इंदौर और भोपाल के युवा सूंघ चुके हैं 800 ग्राम एमडी - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 12, 2018

छह माह में इंदौर और भोपाल के युवा सूंघ चुके हैं 800 ग्राम एमडी

भोपाल. स्मैक, चरस, गांजा और हेरोइन से भी ज्यादा जहरीला और खतरनाक प्रतिबंधित नशा (एमडी) को राजधानी के युवा पिछले छह माह में करीब 800 ग्राम सूंघ चुके हैं। यह नशा मुंबई के रास्ते इंदौर से भोपाल में सप्लाई हो रहा था। इंदौर एसटीएफ टीम ने इंदौर निवासी जिस पुष्पेन्द्र सिंह तस्कर को दबोचा था, चार दिन पहले उसे लेकर मुख्य तस्कर को दबोचने मुंबई पहुंची थी। लेकिन मुंबई में बारिश अधिक होने के चलते बुधवार सुबह बेरंग लौटना पड़ा। इंदौर में पकड़े गए तस्कर पुष्पेन्द्र सिंह को बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

एमडी के नशे से 25 लाख से अधिक कमाए
एसटीएफ टीआई श्याम नायर ने जिन दो युवक-युवती को 'एमडीÓ नशे के साथ गिरफ्तार किया था, वे दोनों मिलकर पिछले छह माह के अंदर राजधानी में नशे की खेप सप्लाई कर रहे थे और एमडी के नशे से करीब 25 लाख से अधिक रुपए कमा चुके हैं। वह दोनों हर माह करीब 100 से 125 ग्राम नशा खपा देते थे।

दोनों के चंगुल में राजधानी के युवा लोग टारगेट पर थे। युवक और युवती दोनों मिलकर पब, हुक्का लाउंज में यह नशा सप्लाई करते थे। एसटीएफ ने जब युवती के बताए अनुसार मिसरोद स्थित श्रीराम कॉलोनी में दो फ्लैट पर सर्चिग की, तो वहां से टीम को एक इलेक्ट्रोनिक तराजू और कुछ नशे की कुछ पुडिय़ां भी जब्त की थी।

उल्लेखनीय हो कि एसटीएफ भोपाल टीम ने 5 जुलाई की दोपहर मिसरोद स्थित श्रीराम कॉलोनी निवासी रिटायर्ड हवलदार की बेटी अदिति दुबे और जफर हुसैन से 100 ग्राम एमडी मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए आईएसबीटी बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया था।

चाकू अड़ाकर मोबाइल लूटने का प्रयास कर रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा

एमपी नगर थाना क्षेत्र में चाकू अड़ाकर मोबाइल लूटने का प्रयास कर रहे बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू भी जब्त कर लिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रोहित लोधी और उनका बड़ा भाई अर्जुन सिंह रात करीब 11.45 घर लौट रहे थे।

रास्ते में जहांगीराबाद निवासी विशाल राठौर ने उन्हें रोका और चाकू अड़ा कर मोबाइल छीनने लगा। रोहित ने डायल-100 को फोनकर सूचना दी। मौके पर पहु़ंची पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास एक बाइक मिली। पूछताछ में आरोपी ने बाइक हमीदिया अस्पताल से चुराना स्वीकार किया है। आरोपी गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JgmAPu

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages